Delhi Weather & Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा, इस सीज़न खेले गए 11 मैचों में से सिर्फ पांच जीत के साथ डीसी अंक तालिका में छठे स्थान पर है. दूसरी ओर, आरआर आईपीएल 2024 अंक तालिका में आठ जीत और सिर्फ दो हार के साथ दूसरे स्थान पर है. यह एक दिलचस्प मैच होगा क्योंकि दोनों टीमें जीत के लिए बेताब होंगी. यह भी पढ़ें: आज दिल्ली कैपिटल्स को हरा प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
डीसी ने अपना आखिरी गेम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार कर जीत की राह पर लौटना चाहेगी. क्योंकि डीसी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप केकेआर ने पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर दी थी. आरआर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर एक रन से हार के बाद आ रही है. यह एक दिलचस्प मुकाबला था जिसमें SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2024 सीज़न में एक और 200 रन का आंकड़ा पार किया. भुवनेश्वर कुमार के सनसनीखेज अंतिम ओवर ने आरआर को केवल एक रन से लक्ष्य तक पहुंचने से रोका था.
नई दिल्ली की मौसम रिपोर्ट(New Delhi Weather Report)
(Source: Accuweather)
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, डीसी और आरआर के बीच आईपीएल 2024 मैच के समय मौसम साफ रहेगा. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 34-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मैच में हुमिडीटी का अहम रोल नहीं होगी, फैंस बिना किसी रुकावट के पुरे मैच का लुफ्त उठा सकते है.
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(Arun Jaitley Stadium Pitch Report)
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को औसत स्कोरिंग पिच माना जाता है जहां पहली पारी का औसत स्कोर 175 या शायद उससे भी ज्यादा हो सकता है लेकिन आखिरी मैच के दौरान मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन ही बना पाई थी. यहां की पिच गेंदबाजी के अनुकूल है. बल्लेबाजों को इस पिच पर ज्यादा रन बनाने में दिक्कत होती है. यहां स्पिनरों को मैच के दौरान कुछ सफलता मिलने की संभावना है.