WI vs SA, 2nd T20I Head To Head Record: पहले टी20 में मिली हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़ें
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: Twitter)

West Indies Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का दूसरा मुकबला आज यानी 25 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद (Trinidad) के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम (Brian Lara Stadium) में भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) को सात विकेट से हराकर वेस्टइंडीज (West Indies) ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वेस्टइंडीज की कमान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के हाथों में होगी. जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्कराम (Aiden Markram) करते नजर आएंगे. West Indies vs South Africa 2nd T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबलें में वापसी करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच

पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट और 13 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया. बारिश के बीच बल्लेबाजी करने उतरी ट्रिस्टन स्टब्स (42 गेंदों पर 76 रन) और पैट्रिक क्रूगर (32 गेंदों पर 44 रन) ने दक्षिण अफ्रीका को 42/5 से 113/6 पर पहुंचाया. मैथ्यू फोर्ड ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. एलिक अथानाज़ (30 गेंदों पर 40 रन) और शाई होप (36 गेंदों पर 51 रन) की सलामी जोड़ी ने निकोलस पूरन के लिए 26 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाकर मैच को जल्दी खत्म करने का मंच तैयार किया.

वेस्टइंडीज की टीम टी20 क्रिकेट में ज्यादा सफल मानी जाती है और आगामी सीरीज में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की भी पूरी कोशिश करेगी.  साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देना के इरादे से मैदान में उतरेगी.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. अब तक इस मैदान पर कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान 9 मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्करो 128 रन रहा है. त्रिनिदाद की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है.

एडेन मार्कराम टी20 फॉरमेट में साउथ अफ्रीका के लिए 48 मैचों की 44 इनिंग में 33.54 की औसत से 1241 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं, एडेन मार्कराम के नाम 12 विकेट भी दर्ज हैं. टी20 फॉरमेट में कुल मिलाकर एडेन मार्कराम ने अब तक 3939 रन और 35 विकेट झटके हैं.

हेड टू हेड

अब तक दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं. जबकि 12 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका को 6 टी20 मुकाबलों में हराया है और 6 टी20 मैच में हार का सामना किया है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

वेस्टइंडीज: जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), होप, रोस्टन चेज, पूरन, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओबेद मैककॉय, शमर जोसेफ और गुडाकेश मोती.

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), मार्कराम (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, डोनोवन फरेरा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्टुइन और ओटनील बार्टमैन.