Who is Tanveer Sangha: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. इस रोमांचक मुकाबले से पहले एक नाम 'तनवीर सांघा' चर्चा में बना हुआ है. भारतीय मूल के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्लेइंग-11 में शामिल किया है. खास बात ये है कि तनवीर का गहरा नाता पंजाब के जालंधर से है, लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए भारत के खिलाफ मैदान में उतरे हैं. हालांकि. यह पहला मौका नहीं है जब तनवीर भारत के खिलाफ खेल रहे हैं. उन्होंने 2023 में भारत के खिलाफ ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
इसके अलावा, वह एक क्लब मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.
ये भी पढें: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल तनवीर संघा कौन हैं? जानें भारत से क्या है कनेक्शन
कौन हैं तनवीर सांघा?
तनवीर सांघा एक लेग स्पिनर हैं, जिनका जन्म 26 नवंबर 2001 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. उनके पिता जोगा सांघा पंजाब के जालंधर के रहने वाले थे और 1997 में ऑस्ट्रेलिया चले गए. वहां वह टैक्सी चलाते हैं, जबकि उनकी मां उपनीत सांघा एक अकाउंटेंट हैं.
तनवीर को क्रिकेट से बचपन से ही लगाव था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जूनियर स्तर से की और शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम तक पहुंचे.
तनवीर सांघा का क्रिकेट करियर?
- वनडे: 3 मैच, 2 विकेट, 6.91 इकॉनमी
- टी20: 7 मैच, 10 विकेट, 8.89 इकॉनमी
- बीबीएल डेब्यू: 2020 में सिडनी थंडर से
- अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020: 15 विकेट लेकर छाए
सेमीफाइनल में कितने खतरनाक हो सकते हैं तनवीर?
दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर तनवीर सांघा का प्रदर्शन अहम हो सकता है. उन्होंने बिग बैश लीग और अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी फिरकी का जलवा दिखाया था. भारतीय बल्लेबाजों को आज इस युवा गेंदबाज से बचकर रहना होगा.











QuickLY