Today's Googly: टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं? जानें 'गूगली' का जवाब
Jasprit Bumrah (Photo: @ESPNcricinfo/X)

Today’s Google Search Googly: जब बात रिकॉर्ड तोड़ने की आती है, तो अक्सर बड़े-बड़े बल्लेबाजों के नाम सामने आते हैं. लेकिन इस बार गेंदबाज से बल्लेबाज बने जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिखाया. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. 2022 में बर्मिंघम टेस्ट के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन ठोक डाले.

ये नजारा क्रिकेट प्रेमियों के लिए हैरान करने वाला था. क्योंकि आमतौर पर बुमराह को उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने बल्ले से भी इतिहास रच दिया.

ये भी पढें: Today’s Google Search Googly: कौन हैं पहला भारतीय क्रिकेटर जो हर इंटरनेशनल फॉर्मेट में जड़ा शतक? जानें गूगल सर्च का आज का ‘गूगली’ का जवाब!

कैसे बने 35 रन?

बुमराह ने इस ओवर में 4 शानदार चौके और 2 जबरदस्त छक्के लगाए. इसके अलावा एक वाइड बॉल और एक नो-बॉल से भी रन बने. कुल मिलाकर इस एक ओवर में 35 रन जुड़े. बुमराह की इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने मैदान में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ पूरी दुनिया को हैरान कर दिया.

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम था. लारा ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में एक ओवर में 28 रन बनाए थे. लेकिन बुमराह ने लारा का ये 19 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया इतिहास रच दिया.

बुमराह की ये उपलब्धि और भी खास इसलिए है क्योंकि वो मुख्य रूप से गेंदबाज हैं. बल्लेबाजों से भरे इस खेल में जब एक गेंदबाज इस तरह का रिकॉर्ड बनाता है, तो यह वाकई काबिले तारीफ होता है.

स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए एक और बुरा सपना

गौर करने वाली बात ये भी है कि स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए ये दूसरा बड़ा झटका था. इससे पहले टी-20 क्रिकेट में भी युवराज सिंह ने ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर उन्हें शर्मिंदा किया था. अब टेस्ट क्रिकेट में भी बुमराह ने ब्रॉड के खिलाफ इतिहास बना डाला.

जसप्रीत बुमराह ने यह दिखा दिया कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है. एक गेंदबाज भी बल्ले से ऐसा कमाल कर सकता है कि दुनिया देखती रह जाए. बुमराह का ये कारनामा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है.