West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd ODI Match Live Playing XI Update: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 31 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 2 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड (Sir Vivian Richards Stadium, North Sound) में खेला जा रहा हैं. पहले वनडे मुकाबले में वेस्ट इंडीज की टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपने टीम के ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की कमान शाई होप (Shai Hope) के हाथों में हैं. जबकि, इंग्लैंड (England) की अगुवाई लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) कर रहे हैं. इस बीच दूसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
Shamar Joseph makes his ODI debut for West Indies in place of Alzarri Joseph, while England bring in Saqib Mahmood for Jamie Overton 🔁https://t.co/1NqiI1iRSz | #WIvENG pic.twitter.com/KXsDKKyg2b
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 2, 2024
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्ड, जेडेन सील्स, शमर जोसेफ.
One change with Mahmood coming in 🔁
We win the toss and will bowl first 🙌
Come on boys! 💪
🌴 #WIvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/O6CiSjXDml
— England Cricket (@englandcricket) November 2, 2024
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), सैम कुरेन, डैन मूसली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, जॉन टर्नर.