वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित हुआ. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन बनाए, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, वहीं, वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडकेश मोटी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. इसके अलावा, जेडन सील्स ने भी 2 विकेट झटके और अल्जारी जोसेफ ने 2/46 का योगदान दिया.
वेस्टइंडीज को संशोधित लक्ष्य के अनुसार 35 ओवर में 157 रन बनाने थे, जो उन्होंने मात्र 25.5 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. एविन लुईस ने 69 गेंदों पर शानदार 94 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. लुईस ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. उनके अलावा ब्रैंडन किंग ने 30 रन बनाए, और केसी कार्टी ने 20 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन वे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे. अब इस सीरीज में वेस्टइंडीज 1-0 से आगे है और अगला मैच इंग्लैंड के लिए सीरीज में बने रहने के लिए बेहद अहम होगा.