नई दिल्ली, 21 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के चाहने वालों की संख्या लाखों में है. इंस्टाग्राम पर युवराज के 10.7 मिलियन और ट्विटर पर 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसी कड़ी में युवराज सिंह के चाहने वालों में एक और शख्स की बढ़ोतरी हुई है. दरअसल युवराज ने खुद ट्विटर पर एक छोटी बच्ची की वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में यह नन्ही बच्ची दर्शक दीर्घा में खड़ी होकर युवी युवी चिल्लाते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को युवराज सिंह ने शेयर करते हुए लिखा है, 'यह क्युटी कौन है? अरे ओह्ह बेटाजी सुरक्षित रहें और हर समय अपना मास्क पहनें.'
बता दें युवराज सिंह इन दिनों इंडिया लीजेंड्स (India Legends) टीम के साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में व्यस्त हैं. इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स का रविवार यानी आज फाइनल मुकाबले में आमना सामना है. आज जो टीम जीतने में कामयाब रही उसका रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पर कब्जा होगा. इस सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई जहां पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कर रहे हैं. वहीं श्रीलंका लीजेंड्स की कमान तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) के हाथों में है.
Who’s this cutie ?? 🥰 Arey ohhhh betajiii stay safe and wear your mask all times 🙏 pic.twitter.com/OaEpj16irl
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 21, 2021
यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने कहा- मैं आईपीएल में भी ओपनिंग करने जा रहा हूं
बात करें युवराज सिंह के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 40 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 62 पारियों में 33.9 की एवरेज से 1900 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. युवराज का इस प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 169 रन है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 304 वनडे मैच खेलते हुए 278 पारियों में 36.5 की एवरेज से 8701 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज है. वहीं बात करें उनके T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इस प्रारूप में 58 मैच खेलते हुए 51 पारियों में 28.0 की एवरेज से 1177 रन बनाए हैं. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नौ, वनडे में 111 और T20I क्रिकेट में 28 विकेट चटकाए हैं.