ICC Cricket World Cup 2019: कुलदीप यादव ने बाबर आजम को ऐसे दिया था चकमा, बिखेरी थी गिल्ली, चाइनामैन गेंदबाज को याद आया वो मंजर
कुलदीप यादव (Photo Credits: Twitter/BCCI)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को अपने शानदार गेंद पर बोल्ड किया था. इस मैच को याद करते हुए इस युवा गेंदबाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'गेंद ने अंदर की ओर काफी टर्न लिया था. बाबर उसे बाहर जाती गेंद समझे और पैर निकाल कर मारने की कोशिश की. मगर गेंद अंदर टर्न लेते हुए बैट और पैर को चकमा देते हुए गिल्लियां बिखेर दी.'

बता दें कि इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए थे. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 113 गेंद में 14 चौके और तीन छक्के की मदद से शानदार 140 रन की शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 77 और के एल राहुल ने 57 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- जब कुलदीप यादव को धोनी ने कहा था- मैं पागल हूं जो 300 वनडे खेला हूं

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम बारिश से बाधित मैच में छह विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने सर्वाधिक 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जमान के अलावा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने 57 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बेहतरीन पारी खेली. भारत के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को कुलदीप यादव ने पवेलियन लौटाया. यादव ने इस मैच में 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की थी.