Virat's Maiden International Century On This Day: आज विराट कोहली के पहले अंतराष्ट्रीय शतक को पुरे हुए 14 साल, अपने एंट्री का किया था ऐलान, देखें वीडियो
Virat Kohli (Photo Credit: BCCI)

Virat Scored Maiden International Century On This Day:  24 दिसंबर 2009 का दिन था. जब विराट कोहली ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत बनाम श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं. दोनों टीमों के मजबूत होने के कारण रोमांचक मैच देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर बिना कुछ सोचे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए. यह भी पढ़ें: Happy Birthday Neeraj Chopra: 26 साल के हुए जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा, गोल्डन बॉय को फैंस ने दीं जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, देखें Tweets

316 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को सुरंगा लकमल ने लगातार दो झटके दिए. ओपनर वीरेंद्र सहवाग (10) और सचिन तेंदुलकर (8) ने विकेट लिए और लकमल ने श्रीलंकाई टीम को शुरुआती सफलता दिलाई. श्रीलंका को भी मैच जीतने की उम्मीद थी क्योंकि दोनों दिग्गजों को शुरुआत में ही विकेट मिल गए थे. लेकिन वह दिन शायद विराट कोहली के लिए ही बना था. घनी मूंछों वाला एक युवा, जो अभी-अभी भारतीय टीम में आया था, गौतम गंभीर के साथ पूरी टीम की ज़िम्मेदारी उठा रहा था. शुरुआती सफलता से उत्साहित लंका ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया.

देखें ट्वीट:

शुरू से ही उनके आक्रामक होने का आत्मविश्वास देखकर श्रीलंकाई गेंदबाज हैरान रह गए. नतीजा ये हुआ कि 15 ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया. वहां मौजूद श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए ये तय था कि ये 21 साल का खिलाड़ी नई बिजली की छड़ी है.

जी हां, वो खिलाड़ी विराट कोहली जिन्होंने टीम इंडिया को उस वक़्त संभाला जब टीम के 2 विकेट महज 23 रन पर गिर गए थे. उस दिन कोहली ने गौतम गंभीर के साथ शानदार पारी खेलकर अपनी एंट्री का ऐलान किया था.

इसके अलावा विराट कोहली ने 111 गेंदों में शतक पूरा किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में किंग कोहली के बल्ले से यह पहला शतक है. विराट कोहली ने 114 गेंदों में 1 शानदार छक्के और 14 चौकों की मदद से 107 रन बनाए. इस मैच में गौतम गंभीर ने 48.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर नाबाद 150 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाया.

हालाँकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 150 रन बनाने वाले गौतम गंभीर को मिला. लेकिन गौतम गंभीर ने किंग कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड देकर सबका दिल जीत लिया. आज विराट कोहली ने वनड़े इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने इस साल विश्व कप 2023 में सचिन तेंदुलकर ने 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विश्व कप सेमीफइनल में नूज़ीलैंड के खिलाफ 117 (113) रन बनाए। यह विराट कोहली का वनड़े में 50वां शतक था.

विराट कोहली के बल्ले से पहला शतक लगे 14 साल हो गए हैं. अब किंग कोहली वनडे क्रिकेट के शतकवीर के तौर पर टॉप पर हैं. इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक पूरे कर लिए हैं और अब शतकों के शतक की ओर अग्रसर हैं.