Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने साल 2017 से ही बॉर्डर-गावस्कर को अपने कब्जे में रखा है. वे इस परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे. Australia vs Team India, Border Gavaskar Trophy Stats: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां जानें किसका पलड़ा रहा है भारी
इस बार भारत फॉर्म में है, जिसने न्यूजीलैंड की मेजबानी से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों को हराया है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे. 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में होगा.
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना बेहद मुश्किल चुनौती माना जाता रहा है और इस बार भी टीम इंडिया के लिए यह राह आसान नहीं होगी. टीम इंडिया अपने प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. इस बीच विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
विराट कोहली बनाम पैट कमिंस
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज विराट कोहली को पैट कमिंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए काफी परेशानी हुई है. अब तक पैट कमिंस के खिलाफ विराट कोहली ने 12 टेस्ट पारियों में 19.20 की औसत के साथ 96 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली को 5 बार पैट कमिंस ने आउट भी किया हैं. पैट कमिंस ने टीम इंडिया के खिलाफ 13 टेस्ट खेले हैं. जिसकी 22 पारियों में 26.18 की औसत से 50 विकेट लिए हैं. इस दौरान पैट कमिंस ने 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है.
विराट कोहली बनाम मिचेल स्टार्क
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ 19 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ 394 गेंदों का सामना करते हुए 59.00 की औसत के साथ 236 रन बनाए हैं. इस बीच मिचेल स्टार्क ने 4 बार विराट कोहली को पवेलियन भेजा है. मिचेल स्टार्क ने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान मिचेल स्टार्क ने 33 पारियों में 38.54 की औसत के साथ 48 विकेट लिए हैं.
विराट कोहली बनाम जोश हेजलवुड
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जोश हेजलवुड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. अब तक दोनों दिग्गजों का 14 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान जोश हेजलवुड ने 3 बार विराट कोहली का विकेट चटकाया है. विराट कोहली ने जोश हेजलवुड के खिलाफ 335 गेंदों का सामना करते हुए 55.66 की औसत से 167 रन बनाए हैं. जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 15 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान जोश हेजलवुड ने 28 पारियों में 26.94 की औसत के साथ 51 विकेट लिए हैं.
विराट कोहली बनाम नाथन लियोन
बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लियोन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है. अब तक 32 टेस्ट पारियों में दोनों दिग्गजों का आमना-सामना हुआ है. इस दौरान नाथन लियोन ने 7 बार विराट कोहली को अपना शिकार बनाया है. अब तक विराट कोहली ने नाथन लियोन के खिलाफ 1,028 गेंदों का सामना करते हुए 75.57 की औसत के साथ 529 रन बनाए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज हैं. नाथन लियोन ने 26 टेस्ट मैचों में 32.40 की औसत से 116 विकेट लिए हैं.