Virat Kohli Record: 499 इंटरनेशनल मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली, यहां देखें 'रन मशीन' के चौंका देने वाले आंकड़े
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच आज 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला एक पारी और 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपना नाम करेगी. वहीं, टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप पर भी रहने वाली हैं.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 499 मुकाबले खेले हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ आज विराट कोहली अपने करियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे. IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

किंग कोहली 499 इंटरनेशनल मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने अब तक 25,461 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (24,991) और तीसरे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (24,839) हैं.

सचिन तेंदुलकर ने खेले सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 110 टेस्ट में 8,555 रन बनाए हैं. वहीं 274 वनडे में 12,898 रन जड़ें हैं. इसके अलावा 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में विराट कोहली ने 4,008 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (664) के नाम दर्ज है. इस लिस्ट में दूसरी नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (652), तीसरे पर श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (594) हैं.

चौथे पायदान पर भी श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या (586), 5वें पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (560), छठे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (538) हैं. इसके अलावा 7वें पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (524), 8वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस (519) और 9वें नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (509) हैं.

विराट कोहली 10वें बल्लेबाज

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले संयुक्त रूप से विराट कोहली 10वें बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 499 मुकाबले खेले हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही विराट इंजमाम-उल-हक को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे.