Virat Kohli In T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले बने इकलौते क्रिकेटर
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 17 जनवरी को इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इससे पहले इंदौर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

दूसरा टी20 मुकाबले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास रहा. विराट कोहली ने 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. Shivam Dube Milestone: दूसरे टेस्ट में शिवम दुबे ने किया अनोखा कारनामा, इस खास क्लब में की विराट कोहली की बराबरी

विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा

'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 181.25 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 29 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 5 चौके निकले. इसी के साथ विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं.

अब टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के नाम 2012 रन हो गए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली से ज्यादा रन केवल आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्ट्रर्लिंग के नाम हैं. पॉल स्ट्रर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2074 रन बनाए हैं.

लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन

पॉल स्टर्लिंग- 2074 रन

विराट कोहली- 2000 रन

डेविड वॉर्नर- 1788 रन

बाबर आजम- 1628 रन

रोहित शर्मा- 1465 रन.

ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के तीनों ही फॉरमेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए 7794 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 27 शतक भी निकल चुके हैं.

टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज गुलबदीन नायब ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 15 .4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 68 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा.