Shivam Dube Milestone: दूसरे टेस्ट में शिवम दुबे ने किया अनोखा कारनामा, इस खास क्लब में की विराट कोहली की बराबरी
शिवम दुबे (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 17 जनवरी को इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इससे पहले इंदौर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में शिवम दुबे ने एक खास क्लब में विराट कोहली की बराबरी की. Ravindra Jadeja In Test Cricket: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धि

शिवम दुबे ने विराट कोहली की बराबरी की

बता दें कि स्टार आलराउंडर शिवम दुबे ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 36 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया था. इसके बाद बल्लेबाजी में शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शिवम दुबे ने 2 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 1 विकेट लिया था.

इसके बाद शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए थे. इसी के साथ शिवम दुबे टीम इंडिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने 2 या उससे ज्यादा टी20 मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाते हुए 1 विकेट हासिल किया है. इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 2 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए 50 रन और 1 विकेट

युवराज सिंह- 3 बार

शिवम दुबे- 2 बार

विराट कोहली- 2 बार

हार्दिक पांड्या- 1 बार

अक्षर पटेल- 1 बार

वॉशिंगटन सुंदर- 1 बार

तिलक वर्मा- 1 बार

एक टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए 50 रन और 1 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

युवराज सिंह बनाम न्यूजीलैंड (2009)

युवराज सिंह बनाम श्रीलंका (2009)

विराट कोहली बनाम पाकिस्तान (2012)

युवराज सिंह बनाम पाकिस्तान (2012)

विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2016)

हार्दिक पंड्या बनाम इंग्लैंड (2022)

अक्षर पटेल बनाम श्रीलंका (2023)

वाशिंगटन बनाम न्यूजीलैंड (2023)

तिलक वर्मा बनाम बांग्लादेश (2023)

शिवम दुबे बनाम अफगानिस्तान (2024)

शिवम दुबे बनाम अफगानिस्तान (2024)*

टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज गुलबदीन नायब ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 15 .4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 68 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा.