Virat Kohli Surpasses Brian Lara: दूसरे टेस्ट में शतक लगाते ही विराट कोहली ने रचे कई कीर्तिमान, इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Virat Kohli Surpasses Brian Lara: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना 29वां टेस्ट शतक बनाया, जो कुल मिलाकर उनका 76वां शतक था. भारतीय बल्लेबाज दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इस मुकाम पर पहुंचे. यह शतक क्रिकेटर के लिए प्रासंगिकता भी लेकर आया क्योंकि यह वह सभी प्रारूपों में भारत के लिए अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे. इस प्रकार वह अब एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद यह आंकड़ा छूने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने जड़े 76वा अंतर्राष्ट्रीय शतक, सचिन तेंदुलकर ने की सराहना, देखें इंस्टाग्राम स्टोरी

कोहली ने अपना 29वां शतक तब लगाया जब उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाज शैनन गेब्रियल के खिलाफ चौका लगाया और टेस्ट में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गए. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने सफलतापूर्वक सचिन तेंदुलकर से कमान संभाली और पूरी तरह से चौथे नंबर के बल्लेबाज की भूमिका में आ गए.

अपना 29वां टेस्ट शतक बनाने के बाद, भारत की रन-मशीन विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम चौथे स्थान पर 24 शतक हैं. इसके साथ ही वह अब सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने से पीछे हैं.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. दूसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज ने 41 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. वेस्टइंडीज अभी इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 128 ओवरों में 473 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए.