ऐतिहासिक इंडिया वर्सेज बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर अपने फैन्स को एक चैलेन्ज दिया है. इस तस्वीर में विराट ने अपने टेस्ट मैच की तस्वीर पोस्ट की है, इस तस्वीर में विराट के साथ एक खिलाड़ी दिखाई दे रहा है, जिसका सिर्फ पीठ दिखाई दे रहा है. विराट ने इस खिलाड़ी को पहचानने का चैलेंज दिया है. तस्वीर में विराट ने उनकी बैटिंग स्टाइल का हिंट भी दिया है. इस हिंट में उन्होंने लिखा “Partners in crime.. Crime : stealing doubles from fielders at the boundary.. Guess who” इतने सारे हिंट के बाद यूजर्स को ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत ही नहीं पड़ी, उन्हें समझ में आ गया कि ये कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी हैं.
विकेटकीपर धोनी ने भले ही क्रिकेट से रेस्ट लिया है, लेकिन उनके क्रिकेट खेलने के स्टाइल को भुलाया नहीं जा सकता. धोनी और कोहली विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाले दो खिलाड़ी हैं और उन्होंने अक्सर रन लेने के लिए अपोजिट टीम को पीछे छोड़ दिया. सिंगल्स को डबल्स में और डबल्स को ट्रिपल्स में कंवर्ट करना उनकी जोड़ी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. इसलिए दोनों बाउंड्री लाइन पर खड़े फिल्डर्स के लिए चुनौती होते हैं.
देखें पोस्ट:
Partners in crime🤝.. Crime : stealing doubles from fielders at the boundary 😃. Guess who 🤔 pic.twitter.com/Gk1x6lBIvm
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2019
धोनी फैन्स:
Partners in crime🤝.. Crime : stealing doubles from fielders at the boundary 😃. Guess who 🤔 pic.twitter.com/Gk1x6lBIvm
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2019
माहिराट:
Partners in crime🤝.. Crime : stealing doubles from fielders at the boundary 😃. Guess who 🤔 pic.twitter.com/Gk1x6lBIvm
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2019
वन एंड ऑनली एम एस धोनी:
Partners in crime🤝.. Crime : stealing doubles from fielders at the boundary 😃. Guess who 🤔 pic.twitter.com/Gk1x6lBIvm
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2019
यह भी पढ़ें: धोनी ने की सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई, मगर क्या आप जानते है कि कौन है सबसे सफल...
विराट इंडिया वर्सेज बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं. दूसरी ओर 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद धोनी ने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला, यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि वह वापसी कब करते हैं.