धोनी ने की सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई, मगर क्या आप जानते है कि कौन है सबसे सफल...
विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में आज टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैदान में कदम रखते ही अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक नया अध्याय जोड़ लिया है. जी हां विराट कोहली अब भारतीय टीम के लिए कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मेजबानी करने वाले दूसरे टेस्ट कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के नाम था. सौरव गांगुली ने देश के लिए 113 टेस्ट मैच खेलते हुए 49 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है.

बात करें भारतीय टीम के लिए अब तक सर्वाधिक अगुवाई करने वाले कप्तान के बारे में तो इस मामले में टेस्ट टीम के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम आता है. महेंद्र सिंह धोनी ने देश के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 60 मैचों में देश की अगुवाई की है. इस दौरान उनके कप्तानी में भारतीय टीम ने 29 बार सफलता हासिल की. यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने कहा- मोहम्मद शमी को अब सुझाव की जरूरत नहीं, कुलदीप यादव को पता है वह बाहर क्यों हुए

महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब मौजूदा कप्तान विराट कोहली का नाम आता है. आज के मुकाबले में कोहली ने मैदान में कदम रखते ही कप्तान के तौर पर अपना 50वां टेस्ट मैच खेला. इस मुकाबले से पहले कोहली के नाम 49 टेस्ट मैच में 29 सफलता दर्ज है. कोहली के बाद तीसरे स्थान पर सौरव गांगुली का नाम आता है. गांगुली ने 49 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 21 सफलता दर्ज की है.

इन खिलाड़ियों के अलावा देश के लिए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और मंसूर अली खान पटौदी ने क्रमशः 47, 47 और 40 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान गावस्कर की अगुवाई में टीम इंडिया को नौ मैचों में सफलता मिली है. वहीं अजहरुद्दीन और पटौदी के अगुवाई में क्रमशः 14 और नौ सफलता मिली है.