भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शाहरुख, सलमान, अमिताभ को पछाड़ा, बनें विज्ञापन जगत के नए किंग
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ब्रांड वैल्यू के मामले में बॉलीवुड के सभी दिग्गज अभिनेताओं को पछाड़ दिया है. जी हां भारतीय कप्तान विराट कोहली विज्ञापन जगत के किंग बन गए है. 2018 में उनकी ब्रांड वैल्यू 1200 करोड़ रुपए रही. इस मामले में शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन उनसे काफी पीछे हैं. डफ एंड फेल्प्स (Duff & Phelps) की सेलेब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन (Celebrity Brand Valuation) रिपोर्ट 'The Bold, the Beautiful and the Brilliant' के मुताबिक इस सूची के शीर्ष 20 सेलिब्रिटीज की ब्रांड वैल्यू तकरीबन 62 हजार करोड़ रही. इसमें टॉप-10 सेलिब्रिटीज की हिस्सदेारी करीब 75 फीसदी रही.

  • विराट कोहली, 1, 1205 करोड़ रुपए 
  • शाहरुख खान, 5, 428 करोड़ रुपए 
  • दीपिका पादुकोण, 2, 723 करोड़ रुपए 
  • अक्षय कुमार, 3, 475 करोड़ रुपए 
  • रणवीर सिंह, 4, 444 करोड़ रुपए 
  • सलमान खान, 6, 393 करोड़ रुपए 
  • ऋतिक रोशन, 10, 218 करोड़ रुपए
  • अमिताभ बच्चन, 7, 290 करोड़ रुपए
  • आलिया भट्‌ट, 8, 254 करोड़ रुपए
  • वरुण धवन, 9, 223 करोड़ रुपए

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वर्तमान में जिस तरीके से शानदार फॉर्म में चल रहे है उसे देखकर लगता है कि वे कोई साधारण खिलाड़ी नहीं है. हर साल कई रिकॉर्ड को अपने नाम करने के साथ कई ऐसे पुराने कीर्तिमान भी है जिन तक पहुंचना भी कुछ समय पहले नामुमकिन प्रतीत होता था. लेकिन विराट ने टीम की कमान संभालकर ये साबित कर दिया कि अगर किसी के अंदर कुछ करने का जुनून हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद कोहली ने परिपक्वता के साथ नेतृत्व करते हुए भारत को नई उंचाईयों तक पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें- सिक्सर किंग को अब भी ​2019 का ODI विश्व कप खेलने की है उम्मीद

फिलहाल भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं, और 12 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले पहले वनडे मैच के लिए तैयारी में जुड़े हुए है. बता दें की विराट कोहली के कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है. जी हां भारत ने मेजबान टीम को 2-1 से हराकर टेस्ट श्रृंखला को अपने नाम किया था.