Virat Kohli 500 International Match: 500वें मुकाबले में विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बने
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.

विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा हैं. विराट कोहली के लिए यह बेहद खास रहा. किंग कोहली अपने करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. विराट कोहली ने इसमें अर्धशतक जड़कर खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है. IND vs WI 2nd Test: रोहित शर्मा ने तोड़ा सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर का सालों पुराना रिकॉर्ड, त्रिनिदाद टेस्ट में अपने नाम की ये खास उपलब्धि

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में वह कारनामा कर दिया, जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं कर पाए. 'रन मशीन' कोहली 500वें मैच में अर्धशतक लगाने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली 500वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एमएस धोनी और रिकी पोंटिंग सहित कई धुरंधर खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुके हैं. किंग कोहली से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम दर्ज था. कुमार संगकारा ने अपने 500वें मैच में 48 रन बनाए थे. जबकि एमएस धोनी ने नाबाद 32 रन बनाए थे. यह एक टी20 मैच था. रिकी पोंटिंग ने 44 रन बनाए थे.

विराट कोहली 10वें बल्लेबाज

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले संयुक्त रूप से विराट कोहली 10वें बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 499 मुकाबले खेले हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतर कर विराट इंजमाम-उल-हक को इस मामले में पीछे छोड़ दिया हैं.