Video: संजू सैमसन और अभिषेक नायर ने गाया 'पहला नशा' गाना, सूर्या बोले- ऑडिशन के लिए आप आ सकते हैं लेकिन...
Sanju Samson, Abhishek Nayar (Photo: Instagram)

Indian National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज को आगाज होगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है. बीच भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और सहायक कोच अभिषेक नायर को गाना गाते हुए देखा गया. संजू और अभिषेक दोनों ने फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का 1991 का मशहूर गाना ‘पहला नशा’ गाना गाया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में संजू सैमसन और अभिषेक नायर दोनों स्मार्टफोन पकड़े हुए हैं और गीत के बोल पढ़ रहे हैं, जबकि नायर माइक पकड़े हुए हैं. इसके अलावा म्यूजिक बैकग्राउंड में चल रहा है.

यह भी पढें: IPL 2025: ऋषभ पंत को नियुक्त किया गया लखनऊ सुपर जाइंट्स का नया कप्तान, संजीव गोयनका ने की घोषणा

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, "कुछ भी असंभव नहीं हैं", इसके बाद संजू ने पूछा की क्या मैं मुंबई आ सकता हूं? इस पर भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कमेंट करते हुए कहा कि हां आप आ सकते हैं लेकिन चैन्नई, राजकोट और पुणे के ऑडिशन के बाद. दरअसल आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम को कोलकाता के बाद इन तीनों शहरों में टी20 मैच खेलते हुए आखिरी मुकाबले के लिए मुंबई पहुंचना है.

संजू सैमसन और अभिषेक नायर ने गाया 'पहला नशा' गाना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)

भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. भारतीय टीम की कप्तानी इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी समेत कई स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक अच्छा मंच साबित हो सकता है. खासकर हार्दिक पांड्या जो चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल.