चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 के मैच के दौरान तीखी नोकझोंक हुई. इसकी शुरुआत रायडू द्वारा सिद्धू पर उनके द्वारा समर्थित टीम के प्रति वफादारी बदलने का आरोप लगाने से हुई. उन्होंने सिद्धू को गिरगिट करार दिया. रायडू की इस टिप्पणी के बाद जहां वह हंसने लगे. वहीं सिद्धू ने इस पर प्रतिक्रिया दी और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "आप जो कह रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. गिरगिट अगर किसी का आदर्श है तो वह तुम्हारा है."
Sidhu owned Rayudu😭 pic.twitter.com/lY764GCRZ5
— JOHAN LIEBERT ✨✨ (@Johan_OnceAgain) April 8, 2025
बता दें की आईपीएल 2025 के दौरान रायडू अपनी प्रतिक्रियाओं के साथ काफी मुखर रहे हैं, उन्होंने CSK और एमएस धोनी के लिए अपनी प्रशंसा को खुलकर व्यक्त किया है. पूर्व चेन्नई बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस (MI) सेटअप में रोहित शर्मा की भूमिका के बारे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ भी गहन चर्चा की.
बातचीत की शुरुआत बांगर ने की. जिसमें उन्होंने कहा कि वह मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को इनपुट दे सकते हैं. रायडू ने इस दृष्टिकोण से अपनी असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि कप्तान को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हार्दिक को इनपुट की आवश्यकता है. आप पिछले साल की तरह 10 लोगों से बात नहीं करवा सकते."
जिसपर बांगर ने जवाब दिया और कहा, "आपने कभी भी आईपीएल टीम का नेतृत्व नहीं किया है. यह एक ऐसा व्यक्ति (रोहित) है जिसने मुंबई को कई खिताब दिलाए हैं."













QuickLY