Video: आमिर खान ने सचिन तेंदुलकर को बताया अपना पसंदीदा क्रिकेटर, बोले- ऐसे व्यक्ति हैं जिनका मैं बहुत बड़ा फैन रहा
आमिर खान (Photo: X/BCCI)

India vs England: टीम इंडिया ने पांचवें टी20 में इंग्लैंड को 150 रनों से हराकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. इस दौरान रविवार को मुंबई (Mumbai) के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में मैच देखने के लिए कई हस्तियां मौजूद थीं. भारतीय फिल्म सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के अलावा सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) भी स्टेडियम में मौजूद थे. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आमिर खान का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे वानखेड़े स्टेडियम में देखे गए यादगार मैचों के बारे में बात कर रहे हैं.

यह भी पढें: India vs England: "टी20 क्रिकेट में लगातार 250 से अधिक रन बनाना हमारा लक्ष्य..." पांचवें टी20 में भारत की बड़ी जीत के बाद बोले गौतम गंभीर

आमिर कहते हैं, "जब भी भारतीय टीम मैदान पर होती है, तो अंदर एक भावना होती है. अगर मैं भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होता, तो यह मेरे लिए गर्व की बात होती, चाहे मैं किसी भी स्थिति में होता. मुझे लगता है कि मेरा सबसे यादगार मैच 2011 का विश्व कप फाइनल होगा, जिसे भारत ने जीता था, यह हमारे लिए एक खास दिन था और कोई भी इसे नहीं भूल सकता." आमिर ने सचिन तेंदुलकर के प्रति अपनी प्रशंसा भी साझा की, जिनके साथ उनकी दशकों पुरानी गहरी दोस्ती है.

आमिर खान ने सचिन को बताया अपना पसंदीदा क्रिकेटर

आमिर ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मेरे लिए दूसरा सबसे यादगार मैच वह था जब सचिन ने संन्यास लिया (2013 में). मैं उस मैच के लिए भी यहां था, सचिन ऐसे व्यक्ति हैं जिनका मैं बहुत बड़ा फैन रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं जिस एक व्यक्ति को सबसे ज़्यादा पसंद करता हूं, वह सचिन हैं वह मेरे नंबर 1 पसंदीदा क्रिकेटर हैं और हमेशा रहेंगे." भारतीय फ़िल्म स्टार ने भारतीय क्रिकेट के प्रति अपने प्यार को भी साझा किया. आमिर ने कहा, "इसलिए भारत-इंग्लैंड के कुछ मैच देखना वाकई बहुत आनंददायक रहा है. पिछले कई सालों और दशकों में हमारे पास अलग-अलग खिलाड़ी खेलते रहे हैं और मैं उस पहली टीम का फैन रहा हूं जिससे मैं बेहद प्यार करता था. हम उनकी तस्वीरें और पोस्टकार्ड इकट्ठा करते थे. उस दिन से, मैं भारतीय टीम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं."

बता दें की रविवार को आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया था. ऐसे में आमिर खान ने भारतीय अंडर-19 टीम को बधाई दी और कहा, "वास्तव में मैं लड़कियों की अंडर-19 टीम को बधाई देना चाहता हूं. यह कितनी अद्भुत बात है, हमें आप पर बहुत गर्व है. आपने दूसरी बार ICC चैंपियनशिप जीती है, यह ऐसी चीज है जिस पर हमें बहुत गर्व है. बहुत बढ़िया!", आमिर ने निष्कर्ष निकाला.