UAE vs Bangladesh 3rd T20 2025 Live Streaming: आज यूएई और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश (Photo Credit: X Formerly Twitter)

United Arab Emirates National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 3rd T20I Match 2025 Live Streaming: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज यानी 21 मई को खेला जाना है. दोनों टीमों यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 में बांग्लादेश ने यूएई को 27 रन से हराया. जबकि दूसरी टी20 में जबरदस्त वापसी करते हुए यूएई ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही यूएई ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी अहम होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी. दोनों टीमों के पास संतुलित टीम है. ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला फिर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: Sanju Samson New Milestone: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज यानी 21 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले होगा.

संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबले का लुफ्त कहां उठाए?

संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबले का प्रसारण भारत में टीवी पर नहीं होगा. हालांकि क्रिकेट फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.