भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आज ही के दिन इतिहास रचते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए थे. इस दौरान युवराज सिंह ने मात्र 12 गेदों का सामना करते हुए अपना अर्द्धशतक जड़ा था. भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन के बदौलत इस मैच को 18 रनों से अपने नाम किया था.
युवराज सिंह ने अपने इस ऐतिहासिक पारी को आज से 12 साल पहले 2007 T20 वर्ल्ड कप में खेली थी, लेकिन उनके इस पारी को आज भी क्रिकेट फैंस बड़े मन से देखते हैं. युवराज सिंह ने इस मैच के 19वें ओवर में ब्रॉड की पहली गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से, दूसरी गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए, तीसरी गेंद को कवर और लॉन्ग ऑफ के बीच में से, चौथी गेंद पर ब्रॉड राउंड द विकेट आए, लेकिन युवी ने पॉइंट के ऊपर से, पांचवीं गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से और फिर आखिरी गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का लगाकर इतिहास रचा था. यह भी पढ़ें- आज ही के दिन युवराज सिंह ने ब्रॉड को जड़े थे 6 छक्के, Video देख सुनहरी यादों को करें ताजा
युवराज की इस पारी को BCCI द्वारा अपने आधिकारिक साइट पर शेयर किया गया है. युवराज के इस पारी को देखकर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जो इस प्रकार है-
युवराज की इस पारी को एक यूजर्स ने यादगार पारी बताई-
12 साल पहले जो डरबन में हुआ उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी, लेकिन जो हुआ सब जानते है कि वो सिर्फ @YUVSTRONG12 ही कर सकते थे। यादगार 6 गेंदें, जिसने भारतीय क्रिकेट को भी काफी हद तक बदला।#YuvrajSingh #DoItAgain #12YearsOfSixSixes #OnThisDay #Six6s https://t.co/2R4pf3oIoK
— Mayank Mehta (@JimmcMayank) September 19, 2019
वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा मैं हर साल यह देख रहा हूं, और आगे भी देखता रहूंगा-
I am watching this every year, will watch this every year ..
Revenge and class by one and only The #YuvrajSingh pic.twitter.com/fIPLLcI3gr
— Ankit Sadariya (@Er_ASP) September 19, 2019
न भूलने वाला पल-
UNFORGETTABLE MOMENT! #OnThisDay in 2007#YuvrajSingh's 6 Sixes in 6 Balls that made the whole India feel proud.
— VIKRAM N PATIL (@vpatil216) September 19, 2019
हँथछोड़ अधिवक्ता ने लिखा-
#OnThisDay in 2007, @YUVSTRONG12 etched his name into the record books by hitting six sixes in an over. #YuvrajSingh pic.twitter.com/PBqEqxYe9k
— हँथछोड़ अधिवक्ता🕵🏻♂️ (@ImAbhRajput) September 19, 2019
न भूलने वाला क्रिकेट का इतिहास-
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣
💃💃💃💃💃💃
Unforgettable Day in the history of Cricket ! #OnThisDay 🔥 #YuvrajSingh#12YearsOf6Sixes 🤩 #Yuvi#12YearsOfCaptainDhoni#ICCWorldT20 @StarSportsIndia pic.twitter.com/C3cD8WVIs5
— ᴅɪᴠʏᴀ ᴀʀᴊᴜɴ❣️🇮🇳❣️ (@DivzArjun) September 19, 2019
बता दें कि भारत ने 2007 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराते हुए इस खिताब को अपने नाम करने वाली पहली टीम बनी थी. इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कप्तान बनाया गया था.