
IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. IPL 2025: आईपीएल इतिहास के एक सीजन में इन बल्लेबाजों ने मचाया तांडव, बनाए हैं 800 से अधिक रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
यह आईपीएल का 18वां सीजन होने वाला है. आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं.
आईपीएल में बल्लेबाजों की तूती बोलती है. इस टूर्नामेंट में हर सीजन बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते है. हर साल कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई कीर्तिमान ध्वस्त होते हैं. इस दौरान केएल राहुल, ऋषभ पंत सहित इन पांच विकेटकीपर बैटर पर सभी की नजरें होंगी. जो अपनी घातक बल्लेबाजी से सामने वाली टीम पर कहर बरपा सकते हैं.
आईपीएल 2025 में इन विकेटकीपर-बल्लेबाजों पर होगी सबकी निगाहें
केएल राहुल: टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान थे. इस साल केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल इतिहास में केएल राहुल ने 132 मैचों में 45.47 की शानदार औसत और 134.61 की स्ट्राइक रेट से 4683 रन जड़े हैं.
ऋषभ पंत: आईपीएल के आगामी सीजन में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. आईपीएल में ऋषभ पंत ने 111 मैचों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत का 148.93 का स्ट्राइक रेट रहा है.
जोस बटलर: इंग्लैंड के घातक विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर इस साल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. जोस बटलर आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. जोस बटलर आईपीएल में 107 मैचों में 38.11 की औसत और 147.53 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं.
हेनरिक क्लासेन: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन दूसरी टीमों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. हेनरिक क्लासेन आईपीएल में 168.31 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. हेनरिक क्लासेन ने 35 मैचों में 38.19 की औसत से 993 रन जड़े हैं.
संजु सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सैमसन लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. आईपीएल इतिहास में संजु सैमसन 167 मैच खेलकर 30.69 की औसत से 4419 रन बनाए हैं. इस दौरान संजु सैमसन का 138.96 का स्ट्राइक रेट रहा है.