IPL 2025: आईपीएल इतिहास के एक सीजन में इन बल्लेबाजों ने मचाया तांडव, बनाए हैं 800 से अधिक रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
डेविड वार्नर (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. यह आईपीएल का 18वां सीजन होने वाला है. आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. Most Fifty In IPL Histroy: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, जड़ा हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, यहां देखें टॉप-5 बल्लेबाज

आईपीएल में बल्लेबाजों की तूती बोलती है. इस टूर्नामेंट में हर सीजन बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते है. हर साल कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई कीर्तिमान ध्वस्त होते हैं. आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए बड़े स्कोर बनाना भी कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती है. इस लीग में अब तक अधिकतर मौकों पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. ऐसे में चलिए आईपीएल के एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं.

आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 800 से ज्यादा रन

विराट कोहली: इस लिस्ट में आरसीबी के घातक बल्लेबाज विराट कोहली पहले पायदान पर हैं. आईपीएल 2016 में विराट कोहली धामकेदार प्रदर्शन करते हुए 973 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 16 मैचों में 81 की जबरदस्त औसत से 973 रन बनाए थे. विराट कोहली के अलावा किसी बल्लेबाज ने आईपीएल के एक सीजन में 900 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है. आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 38.66 की औसत के साथ 8,004 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल ने 17 पारियों में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे. उस सीजन में शुभमन गिल 129 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे. गुजरात जाइंट्स की टीम उस सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ हारकर उपविजेता रही थी.

जोस बटलर: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के घातक बल्लेबाज जोस बटलर ने 17 पारियों में 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 863 रन बनाए थे. यह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में बनाया रिकॉर्ड स्कोर है. जोस बटलर ने 116 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए थे.

डेविड वार्नर: आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार रहे हैं. आईपीएल 2016 में डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए 17 पारियों में 60.57 की औसत और 151.42 की स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए थे. इस बीच डेविड वार्नर ने नाबाद 93 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 अर्धशतक लगाए थे.