
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. यह आईपीएल का 18वां सीजन होने वाला है. आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले बन जाएंगे दूसरे बल्लेबाज
आईपीएल में बल्लेबाजों की तूती बोलती है. इस टूर्नामेंट में हर सीजन बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते है. हर साल कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई कीर्तिमान ध्वस्त होते हैं. आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए बड़े स्कोर बनाना भी कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती है. इस लीग में अब तक अधिकतर मौकों पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. ऐसे में चलिए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं.
आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक
डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज हैं. आईपीएल इतिहास के डेविड वॉर्नर सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. डेविड वॉर्नर ने 184 मैचों में 62 अर्धशतक लगाए हैं.
विराट कोहली: इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने अब तक खेले गए अपने करियर के 252 आईपीएल मैचों में 55 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. आईपीएल में विराट कोहली 8000 से अधिक रन बना चुके हैं.
शिखर धवन: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. शिखर धवन ने आईपीएल में खेले गए 222 मुकाबलों में 51 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में शिखर धवन 6769 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 257 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 43 अर्धशतक लगाए हैं.
एबी डिविलियर्स: इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स पांचवें नंबर पर हैं. एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में 184 मैच खेले हैं. इस दौरान एबी डिविलियर्स के बल्ले से 43 अर्धशतकीय पारियां को देखने को मिली हैं.