इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया मूल मन्त्र, बताया- कैसे जीत सकते है बड़े टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल
टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (India) ने साल 2013 से एक भी आईसीसी (ICC) का बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है. इस दौरान टीम को 3 बार फाइनल और 3 बार ही सेमीफाइनल में हार मिली है. लगातार हार मिलने पर वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है. हाल ही में इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. WTC Final 2021: हार के बाद टीम इंडिया के बारे में हो रही ये चर्चा भारतीय फैंस को झकझोर कर रख देगी

बता दें कि भारत को 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल, 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल, 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. बड़े टूर्नामेंट के बड़े मैचों में भारतीय दिग्गज बार बार फेल हो जा रहे है.

कर्टली एम्ब्रोस ने कहा कि पिछले कुछ समय से आईसीसी टूर्नामेंट के बड़े मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले शामिल थे. भारतीय टीम इस दौरान काफी अच्छी क्रिकेट खेले हैं, लेकिन जब बात बड़े मौकों पर अच्छा खेलने की आई, तो टीम लगातार फेल होती हुई नजर आई. मुझे लगता है कि वो इन बड़े मौकों पर आकर अपना गेम प्लान बदल देंते हैं और अपने ऊपर ज्यादा दबाव लेते हैं.

एम्ब्रोस ने आगे कहा कि टीम इंडिया की लगातार हार का यदि यही कारण है तो यह गलत है. एक पूर्व खिलाड़ी के तौर पर मैं यह कह सकता कि यदि आपको बड़े मैच जीतने है, तो आप उसी प्रकार से खेलें जैसा आप बाकी के मैचों में खेलते है और अपनी कमियों में सुधार करें.  गेम प्लान और खेलने के तरीके को नहीं बदल सकते ,चाहे वो सेमीफाइनल हो या फाइनल. आपको बस वही करना है जो आप शुरुआत से करते आ रहे थे और इसी से आपको कामयाबी मिल सकती है.

टीम इंडिया को 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने हराया. फिर 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से. इसके बाद अब 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत खिताब जीतने से चूक गया.