विराट कोहली के समर्थन में उतरा ये पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज, माइकल वॉन को दिखाया आइना
विराट कोहली और माइकल वॉन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने हाल में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर विवादित बयान दिया था. वॉन ने कहा था कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) अगर भारतीय होते तो वह दुनिया के महान बल्लेबाज होते. ये पहली बार नहीं है जब माइकल वॉन ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जहर उगला हो. उन्होंने विलियमसन के सहारे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा था. वॉन की टिप्पणी पर पाकिस्तान के क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वॉन आइना दिखाया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली पर फिर दिया विवादित बयान, कहा- Virat Kohli महानतम खिलाड़ी नहीं हैं

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने कहा कि विराट कोहली ने अभी तक अपने करियर में 70 शतक लगा दिए हैं जबकि माइकल वॉन एक भी वनडे शतक नहीं लगा पाए थे. बल्लेबाजी में वॉन कोई खास नहीं थे. वह कोहली के सामने नहीं टिकते. अपने यूट्यूब चैनल पर बट्ट ने कहा कि कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़े हैं. मौजूदा दौर में किसी भी बल्लेबाज के नाम इतने शतक नहीं हैं.  उन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में डॉमिनेट किया है क्योंकि उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है. इसलिए मुझे समझ में नहीं आता है कि वो कहां से उनकी तुलना कर रहे है.

सलमान बट्ट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि ओपनिंग करने के बावजूद वो अपने वनडे करियर में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे. बट्ट ने कहा कि केन विलियमसन और विराट कोहली की तुलना किसने की है ? माइकल वॉन ने. वो इंग्लैंड के बेहतरीन कप्तान थे लेकिन बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए. टेस्ट मैचों के वो अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए. अगर एक ओपनर होने के बावजूद आप शतक नहीं लगा पाए तो फिर चर्चा करना बेकार है.

सलमान बट्ट ने पाकिस्तान के लिए  33 टेस्ट, 78 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 3 शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से कुल 1889 जबकि वनडे में 8 शतकों और 14 अर्धशतकों की बदौलत कुल 2725 रन दर्ज हैं. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 अर्धशतक लगाए और कुल 595 रन बनाए.