मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में पिछले कुछ समय से बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है. सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 (T20) के बाद वनडे (ODI) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ टेस्ट (Test) में कप्तानी करते नजर आएंगे. आगामी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए भी रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं. रोहित शर्मा के वनडे कप्तान बनने से इस फॉरमेट में उपकप्तान का पद खाली हो चुका है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: अजिंक्य रहाणे से छीनी गई उपकप्तानी, सामने आई ये बड़ी वजह
बता दें कि रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बढ़िया है और यही वजह है कि विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया गया हैं. रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम में बड़ा बदलाव हो सकता हैं. टीम इंडिया में ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं, जो रोहित शर्मा के बाद उपकप्तानी के दावेदार होंगे.
ये खिलाड़ी बन सकते है टीम इंडिया के अगले उपकप्तान-
केएल राहुल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को वनडे में उपकप्तानी के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा हैं. केएल राहुल टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य सदस्य हैं. केएल राहुल सफेद गेंद के एक माहिर खिलाड़ी हैं और आगे चलकर भविष्य में टीम इंडिया के लिए कप्तानी का भी विकल्प बन सकते हैं. केएल राहुल और रोहित शर्मा की अच्छी बनती भी है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में राहुल को उपकप्तान बनाया गया था. बीसीसीआई राहुल को वनडे में अगला उपकप्तान बना सकती हैं.
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत साल 2017 में की थी. आईपीएल 2018 में श्रेयस अय्यर को गौतम गंभीर की जगह दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया था. उन्होंने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को पिछले आईपीएल में फाइनल तक पहुंचाया था. श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे खुद की तीनों फॉरमेट में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं. उपकप्तानी की रेस में श्रेयस अय्यर भी बने हुए हैं.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले वनडे उपकप्तान हो सकते हैं. पंत ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने शानदार काम किया है. आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. पंत के इस प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें वनडे टीम का उपकप्तान बना सकती हैं.