India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पहला सेमीफाइनल 04 मार्च(मंगलवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की तेजतर्रार पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने तोड़ें कई कमाल के रिकॉर्ड, भारतीय कप्तान के नाम दर्ज हुए ये कीर्तमान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 98 गेंदों में 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली. श्रेयस अय्यर (45), अक्षर पटेल (27), केएल राहुल (42) और हार्दिक पंड्या (28) ने भी अहम योगदान दिया. भारत ने 11 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की और अब 9 मार्च को फाइनल में न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरी बार फाइनल खेलकर रचा इतिहास
इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. 2013 में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीतने के बाद, 2017 में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में लगातार दो फाइनल खेले थे. इतिहास में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने ही किसी एक आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे वर्ल्ड कप) के लगातार चार फाइनल (1996, 1999, 2003, 2007) खेले थे. वेस्टइंडीज ने भी वनडे वर्ल्ड कप में 1975, 1979 और 1983 में लगातार तीन बार फाइनल खेला था. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में विराट कोहली ने रचा इतिहास, शानदार पारी खेल स्टार बल्लेबाज ने तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड
आईसीसी टूर्नामेंट्स के लगातार चार फाइनल खेलने वाली पहली टीम बनी भारत
भारत अब 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले कोई भी टीम लगातार दो से ज्यादा आईसीसी फाइनल में नहीं पहुंची थी. हालांकि, यह सिलसिला इस साल समाप्त हो जाएगा क्योंकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह नहीं बना सका, जहां ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें लॉर्ड्स में भिड़ेंगी.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की फाइनल में सबसे ज्यादा एंट्री
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पांच बार पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले 2000, 2002, 2013 और 2017 में भारत फाइनल खेल चुका है. वेस्टइंडीज ने तीन बार (1998, 2004, 2006) चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला था. आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड भी अब भारत के नाम दर्ज हो गया है. भारत ने 14वीं बार किसी आईसीसी इवेंट का फाइनल खेला है, जो किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है.
| टीम | आईसीसी फाइनल |
|---|---|
| भारत | 14 |
| ऑस्ट्रेलिया | 13 |
| इंग्लैंड | 9 |
| वेस्टइंडीज | 8 |
| श्रीलंका | 7 |
ऑस्ट्रेलिया इस सूची में 11 जून को भारत की बराबरी कर लेगा, जब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलेगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 12 व्हाइट-बॉल आईसीसी फाइनल (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत के पास अब लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. इससे पहले यह कारनामा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने किया था, जब उसने 2006 चैंपियंस ट्रॉफी और 2007 वर्ल्ड कप तथा 2023 डब्ल्यूटीसी और वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किए थे.













QuickLY