India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पहला सेमीफाइनल 04 मार्च(मंगलवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कंगारू टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे. विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था. भारत की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए, जबकि स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं. यह भी पढ़ें: दुबई स्टेडियम में फैन ने तोड़ी सुरक्षा, KL राहुल को लगाया गले, भारत की जीत के जश्न में मची हलचल, देखें वीडियो
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. 36 वर्षीय इस दिग्गज बल्लेबाज ने 98 गेंदों पर 84 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे. कोहली को 43वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम ज़म्पा ने आउट किया. कोहली के अलावा, मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली और भारत को चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. विराट कोहली की शानदार पारी और अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले लिया. विराट कोहली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में विराट कोहली द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 या उससे अधिक वनडे मैच खेलने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने. उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर ने हासिल की थी.
- 36 वर्षीय कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे सफल फील्डर बनने का गौरव प्राप्त किया.
- विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर्स की सूची में आगे निकल गए.
- कोहली वनडे क्रिकेट में रन चेज़ करते हुए 8000 या उससे अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए.
- विराट कोहली ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने 23 बार 50+ का स्कोर बनाया था.
- कोहली आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
- विराट कोहली ने शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
- कोहली ने श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पछाड़ते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया. इस सूची में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं.
- कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए. उनके नाम अब कुल सात 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड्स हो गए हैं.
- विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जबरदस्त रिकॉर्ड है. 36 वर्षीय कोहली ने 50 मुकाबलों में 54.46 की शानदार औसत से 2451 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने आठ शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.
- अब विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी अपनी फॉर्म जारी रखने की कोशिश करेंगे. यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.













QuickLY