Rohit Sharma Records: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने तोड़ें कई कमाल के रिकॉर्ड, भारतीय कप्तान के नाम दर्ज हुए ये कीर्तमान
रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Photo Credits: X/BCCI)

India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पहला सेमीफाइनल 04 मार्च(मंगलवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 4 मार्च को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से ऐसा धमाका किया कि वह एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते चले गए. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में विराट कोहली ने रचा इतिहास, शानदार पारी खेल स्टार बल्लेबाज ने तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके. 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 98 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर (45) और केएल राहुल (नाबाद 42) ने भी अहम योगदान दिया.

 

रोहित शर्मा ने बनाए ये रिकॉर्ड्स:

  • रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का जड़ते ही वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब रोहित आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल (64 छक्के) को पीछे छोड़ते हुए अपना 65वां छक्का लगाया.
  • रोहित शर्मा पहले ही क्रिस गेल (331 छक्के) को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उनके अब कुल 338 छक्के हो चुके हैं और अब वह केवल पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (351 छक्के) से पीछे हैं.
  • आईसीसी के चार बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में टीम को पहुंचाने वाले पहले कप्तान बने रोहित शर्मा**

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. वह वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम को पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

  • 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक टीम को पहुंचाया
  • 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया
  • 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक टीम को पहुंचाया
  • एमएस धोनी के बाद तीन आईसीसी व्हाइट बॉल फाइनल में टीम को पहुंचाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
  • रोहित शर्मा आईसीसी के तीन व्हाइट बॉल टूर्नामेंट (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) के फाइनल में टीम को पहुंचाने वाले एमएस धोनी के बाद दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. एमएस धोनी ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी.
  • रोहित शर्मा के लिए यह टूर्नामेंट टॉस के मामले में अच्छा नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह टॉस हार गए, जो उनका लगातार 11वां टॉस हारने का रिकॉर्ड बन गया. इसके साथ ही उन्होंने नीदरलैंड्स के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 टॉस गंवाए थे. वनडे में सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम है.