No Handshake At U19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप में 'नो हैंडशेक' नीति पर अड़ा BCCI, ICC की 'नो पॉलिटिक्स' अपील ठुकराई, आयुष म्हात्रे ने नहीं मिलाया हाथ
U19 एशिया कप 2025

India U19 National Cricket Team vs Pakistan U19 National Cricket Team: भारतीय U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एसीसी मेन्स अंडर19 एशिया कप(ACC Mens U19 Asia Cup) 2025 का 5वां मुकाबला 14 दिसंबर(रविवार) को दुबई (Dubai) के सेवन्स स्टेडियम (The Sevens Stadium) में खेला जा रहा हैं. अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-प्रोफाइल मुकाबले के दौरान एक बार फिर "नो हैंडशेक" नीति चर्चा में रही. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की अपील के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी पुरानी स्थिति को कायम रखा, जिसके चलते भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस के बाद पाकिस्तानी कप्तान फारहान यूसुफ से हाथ नहीं मिलाया. अंडर-19 एशिया कप में होगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

ICC ने इससे पहले PTI के हवाले से बताया था कि वह अंडर-19 क्रिकेट में राजनीति को दूर रखना चाहता है और इसलिए भारत से इस नीति को बदलने का आग्रह किया था. हालांकि, ICC ने अंतिम निर्णय BCCI पर छोड़ दिया था और बस इतना कहा था कि यदि ‘नो हैंडशेक’ जारी रहेगा तो मैच रेफरी को पहले से सूचित करना होगा. लेकिन BCCI अपने स्टैंड पर बना रहा, जो सबसे पहले पिछले साल सितंबर में वरिष्ठ एशिया कप के दौरान देखा गया था. पाहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यह नीति लागू की गई थी. इसके बाद महिला वनडे विश्व कप और राइजिंग स्टार्स एशिया कप टी20 में भी यही रुख बरकरार रखा गया.

दुबई में रविवार को टॉस के दौरान यह पूरी स्थिति फिर सामने आई. जैसे ही पाकिस्तान ने गेंदबाजी चुनने का फैसला किया, आयुष म्हात्रे बिना हाथ मिलाए पीछे खड़े रहे. फारहान यूसुफ ने भी बिना किसी संवाद या नजर मिलाए माइक सौंपा और सीधे डगआउट की ओर लौट गए. बारिश के कारण मुकाबला देर से शुरू हुआ और निर्धारित 50 ओवरों की बजाय मैच को 49 ओवर प्रति पारी कर दिया गया.