भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान समय में अपने सुनहरे दौर से गुजर रही है. टीम के पास एक से बढ़कर एक स्टार बल्लेबाज, स्पिन गेंदबाज और तेज गेंदबाज मौजूद हैं. बात करें भारतीय तेज गेंदबाजी के बारे में तो मौजूदा भारतीय पेस अटैक दुनिया की सबसे खतरनाक पेस अटैक मानी जारी रही है. टीम के पास जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), इशांत शर्मा (Ishant Sharma), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), उमेश यादव (Umesh Yadav), दीपक चाहर (Deepak Chahar), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और खलील अहमद (Khaleel Ahmed) जैसी अनुभवी और युवाओं से लैस एक खतरनाक फौज खड़ी है जो किसी भी देश की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस करने में सक्षम है.
हाल ही में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और अब बांग्लादेश की टीम को क्लीन स्वीप करने के करीब है. इस जीत में भारतीय तेज गेदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 2-0 से हराया था. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेदबाजों ने पहली पारी में कुल आठ सफलता प्राप्त की. जिसमें से इशांत शर्मा ने पांच, मोहम्मद शमी ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया था. वहीं दूसरी पारी में भी मेजबान टीम भारतीय तेज गेदबाजों के सामने नतमस्तक हो गई थी. टीम के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच, इशांत शर्मा ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो सफलता प्राप्त की. नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम यह मुकाबला 318 रनों से जीतने में कामयाब रही. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: इशांत, शमी और उमेश के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरी बांग्लादेशी टीम, भारतीय बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम, पढ़े आज के दिन का पूरा विश्लेषण
वहीं दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 257 रनों से अपने नाम किया था. इस मुकाबले में भी भारतीय तेज गेदबाजों ने सबीना पार्क में मेजबान टीम के खिलाड़ियों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया था. दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहली में महज 27 रन खर्च करते हुए छह सफलता प्राप्त की थी, वहीं मोहम्मद शमी ने दो और इशांत शर्मा ने एक विकेट चटकाया. दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक सफलता प्राप्त की.
वहीं भारतीय दौरे पर आई मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को भी टीम इंडिया ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से मात देते हुए क्लीन स्वीप किया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से जीत दर्ज की थी. अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में इशांत शर्मा ही महज एक मात्र सफलता प्राप्त करने वाले तेज गेंदबाज रहे, लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय तेज गेदबाजों ने मेहमान टीम को अपना शिकार बनाया. दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने कुल पांच सफलता प्राप्त की. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: विराट कोहली ने ईडन गार्डन में रचा इतिहास, बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाले बनें पहले भारतीय खिलाड़ी
दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को पारी और 137 रन से मात दी. इस मैच की पहली पारी में उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो सफलता प्राप्त की, वहीं दूसरी पारी में उमेश यादव ने फिर तीन, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने एक-एक सफलता प्राप्त की. तीसरे टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम ने पारी और 202 रन से अपने नाम किया. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेदबाजों ने पहली पारी में कुल पांच सफलता प्राप्त की. जिसमें उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाया, वहीं दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने तीन और उमेश यादव ने दो सफलता प्राप्त की.
वहीं बात करें मौजूदा टेस्ट सीरीज के बारे में तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को इंदौर में पारी और 130 रन से शिकस्त दी थी. इस मैच की पहली में भारतीय तेज गेदबाजों ने कुल सात विकेट चटकाए. जिसमें से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. शमी के अलावा ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने क्रमशः दो-दो विकेट लिया. वहीं दूसरी पारी में भारत के लिए शमी ने फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 31 रन खर्च कर चार सफलता प्राप्त की. शमी के अलावा उमेश यादव ने दो और इशांत शर्मा ने एक सफलता प्राप्त की. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: मोहम्मद शमी की तूफानी गेंदबाजी के सामने विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, देखें वीडियो
वहीं बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय तेज गेदबाजों के सामने मेहमान टीम झूझती हुई नजर आई. टीम के लिए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने 12 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. शर्मा के अलावा उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाया है.