मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. अश्विन ने कहा है कि किसी भी मुकाबले के बाद वो अपने प्रदर्शन का आंकलन नहीं करते हैं. अश्विन के मुताबिक वो उस दौर से निकल चुके हैं जहां पर हर एक मैच के प्रदर्शन के बारे में आंकलन किया जाए. अश्विन के लिए आईपीएल (IPL) का ये सीजन कुछ खास नहीं रहा. पूरे टूर्नामेंट में वो कुल मिलाकर 12 विकेट ही चटका पाए. इसके अलावा फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने काफी रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके. IND vs SA T20 Series: टी20 सीरीज में इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें, आईपीएल में मचाया था कोहराम
अश्विन के मुताबिक वो वर्तमान में रहते हैं और बीती चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं. एक कार्यक्रम के दौरान अश्विन ने कहा कि मैं बिल्कुल भी अपने प्रदर्शन का आंकलन नहीं कर रहा हूं. मैं अपने जीवन के उस दौर में नहीं हूं जहां पर ये सोचूं कि वहां पर क्या हुआ था और यहां पर क्या हुआ. जैसा मैंने कहा कि मैं हर दिन के हिसाब से जीता हूं. मैं इस वक्त काफी अच्छे माइंडसेट में हूं.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने अश्विन को एक खास सलाह भी दी थी. उन्होंने बताया कि आर अश्विन एक महान गेंदबाज हैं. संगकारा ने कहा कि अश्विन ने राजस्थान की टीम के लिए शानदार काम किया है. उन्होंने क्रिकेट के मैदान में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं और वो एक महान खिलाड़ी हैं. भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट (442) लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज अश्विन अपनी गेंदबाजी में काफी प्रयोग करते हैं. हालांकि इसके बावजूद उन्हें गेंदबाजी में अभी काफी सुधार करने की जरूरत है. खासकर उन्हें ऑफ स्पिन पर ज्यादा जोर देना चाहिए.
आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया था. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. राजस्थान की टीम मैच में 9 विकेट पर 130 रन ही बना सकी और संगकारा का मानना है कि वह काफी नहीं थे.