मुंबई: आईपीएल (IPL) खत्म हो चूका हैं. आईपीएल खत्म होने के बाद आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) रणजी की तैयारी में जुटे हुए हैं. जहां क्रिकेट में गेंदबाज़ी में अहम भूमिका मैदान और पिच की मानी जाती है पर सिद्धार्थ की राय इस पर अलग है. उनका मानना है कि मैदान चाहे छोटा हो या बड़ा, पिच चाहे फ्लैट हो, हमें गेंदबाज़ के तौर पर सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देना चाहिए. एक गेंदबाज़ और खिलाड़ी को हमेशा खुद पर विश्वास होना ज़रूरी है, वही सबसे अहम है. हमें चुनौतियों को स्वीकार करना सीखना चाहिए, चुनौतियां ही हमें बेहतर बनाती हैं. IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया को इन अफ्रीकी खिलाड़ियों से हो सकता है खतरा, पहले भी मचा चुके हैं कोहराम
वहीं, टीम में सेलेक्शन को लेकर सिद्धार्थ की मानें तो, हमें सिर्फ मेहनत करते रहना चाहिए और अपनी परफार्मेंस पर ध्यान देना चाहिए बाकि सेलेक्टर्स पर छोड़ दें. अगर परफॉर्मेंस बरकरार रहेगी तो सेलेक्शन ज़रूर होगा. हम चाहें मैदान के अंदर हो या बाहर खुद को पॉजिटिव रखना चाहिए. बैंगलोर के साथ खेलने को लेकर सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्हें विराट के साथ खेलना हमेशा पसंद है.
आईपीएल के पूरे सीज़न में दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन पर वह कहते हैं कि दिनेश कार्तिक ने उन्हें बताया था कि आईपीएल में मैनेजमेंट के हिसाब से खेलें, जिससे यह जानने में आसानी होगी कि मैनेजमेंट और टीम आपसे क्या चाहती है औऱ उनकी मांग के अनुसार अपनी तैयारी करें.
बता दें कि आईपीएल का विश्लेषण करने के लिए बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर ‘क्रिकेट महामंच’ चल रहा हैं. इसमें कई इंटरनेशनल खिलाड़ी अपनी राय देते नजर आ रहे हैं, ऐसे में भारतीय खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल ने भी इसमें भाग लिया. यह कार्यक्रम लाइव कू ऐप पर हुआ, जिसमें सिद्धार्थ के साथ चंद्रेश नारायण भी मौजूद रहे.
आरसीबी की टीम की बात आने पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि टीम कब आईपील का खिताब अपने नाम करेगी क्योंकि आज तक आरसीबी एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पाई है, ऐसे में सिद्धार्थ का मानना है कि 10 महीने बाद यानी अगले सीज़न में आरसीबी आईपीएल ज़रूर जीतेगी. सिद्धार्थ ने कहा कोई भी टीम हर मैच नही जी सकती पर बेंगलौर पिछले 4 सालो से टॉप 4 में अपनी जगह बनाती आई है, सबसे जरूरी विल पॉवर है. हमें सकारात्मक सोच के साथ मैदान में उतरना चाहिए. आने वाले सीजन में हम जरूर ट्रॉफी अपने नाम करेंगे.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ दांए हाथ के पेसर हैं जिन्हें साल 2018 में भारत के दौरे के लिए पहली बार टीम इंडिया में चुना गया था. 31 वर्षीय सिद्धार्थ ने अभी तक 3 टी20 और 3 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं.