IND vs BAN T20 World Cup 2024 Warm-Up Match: टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच में इन 3 सवालों का जबाब ढूंढने उतरेगी टीम इंडिया
Rohit Sharma, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja (Photo: BCCI)

IND vs BAN T20 World Cup 2024 Warm-Up Match: 1 जून(शनिवार) को टीम इंडिया(Team India) टी20 विश्व कप(T20 World Cup) 2024 में अपने अभियान की शुरुआत न्यूयॉर्क(New York) में बांग्लादेश(Bangladesh) के खिलाफ अभ्यास मैच से करेगी. बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम के खिलाफ मैच रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए इस मेगा इवेंट से पहले एकमात्र अभ्यास मैच है. टीम इंडिया ने आखिरी बार जनवरी 2024 में टी20 मैच खेला था. अभ्यास मैच भारतीय राष्ट्रीय टीम को यूएसए की परिस्थितियों के अनुकूल होने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, जहां वे सभी चार ग्रुप मैच खेलेंगे. अभ्यास मैच में टीम इंडिया को कुछ सवालों का जवाब देना होगा. ये सबसे बड़ा सवाल यहाँ कि आईपीएल के प्रदर्शन के बाल पर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या अनुभवी खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाएगी. शिवम दूबे बेहतरीन फॉर्म के बदौलत प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे, साथ ही कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को साथ में खेलाया जाएगा या किसी एक को ही मौका मिलेगा? आइये इसे विस्तार से समझते है. यह भी पढ़ें: आज भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

 

कौन निभाएंगे फ़िनिशर की भूमिका? 

शिवम दुबे का टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल होना बेहतरीन फैसला है. पांच साल में, उन्होंने सिर्फ़ 21 टी20I खेले हैं और उनका रिकॉर्ड सामान्य है. दुबे को मज़बूत डोमेस्टिक परफॉरमेंस के साथ आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में शामिल किया गया है. प्लेइंग इलेवन में दुबे की भूमिका फिनिशर की होगी. उनके वर्तमान फॉर्म ने दुबे के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने के दरवाजे खोल दिए हैं. शिवम दुबे बड़े शॉट्स खेलने के लिए जानें जाते है, जो जरुरी पड़ने पर क=गेंदबाजी भी कर सकते है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज का स्पिनरों के खिलाफ शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है और वे इस विश्व कप में सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं. दुबे की मध्यम गति के गेंदबाजी कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक अतिरिक्त विकल्प हो सकते हैं.

फुल टाइम स्पिनर या ऑलराउंडर पर होगी फोकस?

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का साथ में गेंदबाजी करने का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. टीम इंडिया के पास चार स्पिन गेंदबाजी विकल्प हैं. 15 सदस्यीय टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल शामिल हैं. कलाई के स्पिनरों ने पहले भी छोटे फॉर्मेट में सफलता का स्वाद चखा है. टीम मैनेजमेंट के पास कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेलने का विकल्प होगा, जबकि रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के विकल्प प्रदान करते हैं. इसके अलावा, अगर मैनेजमेंट शिबम' दुबे को प्लेइंग इलेवन में खेलने का फैसला करता है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि अगर दोनों कलाई के स्पिनरों को शामिल किया जाता है तो जडेजा और अक्षर दोनों बाहर हो सकते हैं.

नई गेंद के साथ जसप्रीत बुमराह का साथ कौन देगा?

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है. हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, ऐसे में मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा सवाल दूसरे तेज गेंदबाज के लिए मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को चुनना है. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे. हालांकि, आईपीएल में उनका इकॉनमी रेट 10.03 जो थोड़ा चिंताजनक था. दूसरी ओर, सिराज ने 14 मैचों में 9.18 की थोड़ी बेहतर इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए. जहां सिराज पावरप्ले ओवरों में नई गेंद से ज़्यादा ख़तरनाक साबित होते हैं, वहीं अर्शदीप डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हैं. सिराज और सिंह दोनों ही पिछले टी20I में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, वहीं टीम प्रबंधन वार्मअप मैच में दोनों पेसरों पर एक आखिरी नज़र डालेगा.