भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका को 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम करके आज अपने देश वापस लौट आई है. 29 जून को पुरुष टी20 विश्व कप जीतने वाली विजयी टीम गुरुवार सुबह नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची. जहां पर पहले से जमा सैकड़ों की तादाद में फैंस भारतीय खिलाडियों का जय-जयकार के साथ स्वागत किया.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता. लेकिन तूफान बेरिल के कारण उनकी घर वापसी में देरी हुई. यह भी पढ़े: Team India Victory Parade Live Streaming: मुंबई की सड़कों पर नजर आएगा फैंस का सैलाब, जानें कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विजय परेड; यहां देखें भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम
टीम इंडिया वतन लौटी:
#WATCH | Men's Indian Cricket Team waves at supporters gathered at Delhi airport to welcome the winning team.
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/7aqRL2ycpA
— ANI (@ANI) July 4, 2024
देखें वीडियो:
#WATCH | Delhi: Supporters gather at the airport to welcome Men's Indian Cricket Team.
Team India has arrived at Delhi Airport after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/XYB1N2CdbE
— ANI (@ANI) July 4, 2024
बीसीसीआई ने टीम के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की। बोइंग 777 फ्लाइट नेवार्क, न्यू जर्सी से बुधवार तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके बाद विशेष विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ, जिसमें भारतीय टीम के सहयोगी कर्मचारी, खिलाड़ियों के परिवार, बीसीसीआई के अधिकारी और 22 यात्रा करने वाले मीडियाकर्मी भी थे.
टीम इंडिया का फैंस ने किया स्वागत:
Team India lands in Delhi after World Cup win, receives rousing welcome at airport
Read @ANI Story | https://t.co/4GSjbiUL6v#T20WorldCup #TeamIndia #cricket #IndiaWinWorldCup pic.twitter.com/AhDdULrUPY
— ANI Digital (@ani_digital) July 4, 2024
नई दिल्ली में उतरने के बाद, टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम आईटीसी मौर्य होटल के लिए रवाना हुई और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी.
विजेता भारतीय टीम दोपहर 2 बजे नई दिल्ली से उड़ान भरने के बाद शाम 4 बजे मुंबई पहुंचेगी.
मुंबई में, विजयी टीम नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनपीसीए) से ओपन बस में सवार होगी और शाम 5 बजे से 7 बजे तक विजय परेड में शामिल होगी. विजय परेड मरीन ड्राइव से होकर वानखेड़े स्टेडियम में समाप्त होगी। इस दौरान प्रशंसकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देखने को मिलेगी.
इसके बाद शाम 7 से 7:30 बजे तक वानखेड़े स्टेडियम में विजयी भारतीय टीम के सम्मान में एक छोटा सा समारोह आयोजित किया जाएगा, फिर खिलाड़ी होटल चले जाएंगे.