Team India In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 5वीं बार पहुंची टीम इंडिया, खिताबी मुकाबले 'मेन इन ब्लू' का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन; यहां देखें आकंड़ें
टीम इंडिया (Photo Credits: @BCCI/X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. IND vs AUS, Champions Trophy 2025 Viewership Record: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबले ने तोड़ा व्यूअरशिप रिकॉर्ड, JioHotstar पर 66.9 करोड़ दर्शकों ने देखा मैच

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धूल चटाई, जिससे उसे फाइनल का टिकट मिला. अब इतिहास रचने से टीम इंडिया महज एक जीत दूर है. फैंस भी इस उम्मीद में हैं कि साल 2013 के बाद टीम इंडिया फिर एक बार चैंपियंस ट्रॉफी उठाने जा रहा है. आगामी खिताबी मुकाबले से पहले चलिए देखते हैं इस टूर्नामेंट के खेले 4 फाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है?

पहली बार न्यूजीलैंड ने तोड़ा था सपना

टीम इंडिया ने पहली बार साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की की थी, लेकिन टीम इंडिया का खिताब जीतने के सपना अधूरा रह गया. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सपनों पर पानी फेर दिया था. न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से टीम इंडिया को हराया था.

साल 2002 में टीम इंडिया बनी संयुक्त विजेता

इस टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में टीम इंडिया और श्रीलंका को सयुंक्त विजेता घोषित किया गया. दरअसल, टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खिताबी जंग की विलेन बारिश बन गई. श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी कर चुकी थी, लेकिन रन चेज करते हुए बारिश शुरू हो गई. मुकाबला रिजर्व डे पर गया, लेकिन बारिश थमी नहीं. इसके चलते ही दोनों टीमों की संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया.

साल 2013 में जीता था आखिरी खिताब

बता दें कि साल 2002 के बाद लगातार तीन सीजन टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना पाई. 2004, 2006 और 2009 में हुए आयोजन में टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना अधूरा रहा. फिर साल 2013 में इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए अगले सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. मेजबान टीम को फाइनल में रौंदकर टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई.

साल 2017 में पाकिस्तान बना रोड़ा

साल 2013 के बाद 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने फाइनल में टीम इंडिया को हरा दिया. इस सीजन की मेजबानी भी इंग्लैंड और वेल्स को सौंपी गई. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में शानदार खेल की बदौलत फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब से चूक गई.