IND vs AUS, Champions Trophy 2025 Viewership Record: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबले ने तोड़ा व्यूअरशिप रिकॉर्ड, JioHotstar पर 66.9 करोड़ दर्शकों ने देखा मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया(Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पहला सेमीफाइनल 04 मार्च(मंगलवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस हाई-वोल्टेज मैच को JioHotstar पर 66.9 करोड़ दर्शकों ने देखा, जो किसी भी क्रिकेट मैच के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचते ही भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इस मामले में 6 बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ बनी दुनिया की पहली टीम

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और धीमी पिच पर संघर्ष करते हुए 264 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. उस समय भी व्यूअरशिप 18 करोड़ के पार पहुंच गई थी. लेकिन असली रोमांच तब शुरू हुआ जब भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया.

जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता गया, दर्शकों की संख्या बढ़ती गई. विराट कोहली की 84 रन की शानदार पारी और केएल राहुल के विजयी छक्के के साथ जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, व्यूअरशिप रिकॉर्ड 66.9 करोड़ पर पहुंच गई. यह आंकड़ा भारत-पाकिस्तान मैच के 60.2 करोड़ के रिकॉर्ड को भी पार कर गया, जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला था.

JioHotstar, जो JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय से बना नया प्लेटफॉर्म है, पर इस मुकाबले को सबसे ज्यादा देखा गया. इसके अलावा, JioStar के टेरेस्ट्रियल चैनलों पर भी मैच का प्रसारण किया गया, जिसके व्यूअरशिप आंकड़े जल्द ही जारी किए जाएंगे.

इससे पहले, भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले को 40 करोड़ दर्शकों ने देखा था, जब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 44 रन से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया 9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.