Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का मैच 19 सितंबर(गुरुवार) से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की अगुवाई करेंगे. श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हारने के बाद भारतीय टीम इस बार बांग्लादेश के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की उम्मीद कर रही है. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हाल ही में हराकर उत्साह से भरी हुई है, जिससे सीरीज में रोमांचक मुकाबले की संभावना है. यह भी पढ़ें: चेन्नई में खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
इस टेस्ट सीरीज के बाद, रोहित शर्मा भारत की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. इसके बाद भारतीय टीम नवंबर 22 से ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेलेगी, जो 7 जनवरी 2025 तक चलेगी. इन चुनौतीपूर्ण मुकाबलों में रोहित शर्मा कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी छू सकते हैं. जिनमें से कुछ नीचें दिया गया है.
रोहित शर्मा का 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक: रोहित शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने के लिए सिर्फ दो शतकों की जरूरत है. वर्तमान में उनके नाम 48 शतक हैं, जो 483 अंतर्राष्ट्रीय मैचों (509 पारियों) में बनाए हैं. इनमें से 12 शतक टेस्ट क्रिकेट, 31 वनडे क्रिकेट और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैं. भारतीय क्रिकेटर्स में केवल सचिन तेंदुलकर (100) और विराट कोहली (80) ही उनसे आगे हैं. वही वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो, रिकी पोंटिंग (71), कुमार संगकारा (63), जैक्स कैलिस (62), हाशिम अमला (55), महेला जयवर्धने (54), ब्रायन लारा (53), जो रूट (50) और डेविड वार्नर (49) के बाद रोहित शर्मा का नाम आता है. पूर्व भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी 48 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ अपने करियर को समाप्त किए.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन पूरा करने का मौका: रोहित शर्मा को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 20000 रन पूरे करने के लिए 766 रन की आवश्यकता है. वर्तमान में उनके खाते में 19234 रन हैं, अगर वे ये रन जोड़ लेते हैं, तो वे 20000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर (34357), विराट कोहली (26942) और राहुल द्रविड़ (24208) ही इस उपलब्धि को पहले हासिल कर चुके हैं. वैश्विक स्तर पर, कुमार संगकारा (28016), रिकी पोंटिंग (27483), महेला जयवर्धने (25957), जैक्स कैलिस (25534), ब्रायन लारा (22358), सनथ जयसूर्या (21032), शिवनारायण चंद्रपॉल (20988), इनजमाम-उल-हक (20580) और एबी डिविलियर्स (20014) ने भी 20000 अंतर्राष्ट्रीय रन का आंकड़ा पार किया है.