T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है ये दिग्गज खिलाड़ी, यहां पढ़ें पूरी खबर
श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. श्रेयस अय्यर के मुताबिक आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) दोनों बड़े अवसर हैं और वे इनके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. श्रेयस अय्यर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. IPL 2021 Points Table: आईपीएल के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले यहां पढ़ें अंकतालिका में सभी टीमों की क्या है वर्तमान स्थिति

श्रेयस को इस साल मार्च में इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी. अप्रैल में अय्यर के कंधे की सर्जरी हुई थी. चोट के कारण ही श्रेयस आईपीएल (IPL) के पहले हिस्से में भी नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान बनाया गया था.

एक इंटरव्यू में अय्यर ने कहा है कि चोट के बाद आईपीएल में खेलना बड़ी बात है. आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप भी है. मैं अपनी क्षमता से भी आगे जाकर प्रदर्शन करना पसंद करूंगा. टीम में जगह बनाने के लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.

अय्यर फिर से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे जिसने उनकी अगुवाई में 2020 में पहली बार फाइनल में जगह बनायी थी. उनके चोटिल होने के बाद 2021 में ऋषभ पंत ने टीम की कप्तानी की थी. आईपीएल को जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के मामले पाये जाने के कारण बीच में स्थगित कर दिया गया था. छब्बीस वर्षीय अय्यर ने अभी तक भारत की तरफ से 22 वनडे और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

श्रेयस की गैरमौजूदगी में आईपीएल के पहले भाग में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई थी. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पन्त की कप्तानी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. पंत ने अपनी टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से किया और 8 मैचों में 6 में जीत दर्ज करते हुए 12 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर 1 पर बनीं हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर के आने पर टीम के प्रदर्शन पर कैसा असर पड़ता है.