SYT vs PRS, BBL 2025 Scorecard: सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 61 रनों से हराकर दर्ज की धमाकेदार जीत, टॉम एंड्रयूज रहे जीत के हीरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
SYT vs PRS (Photo: @BBL/@ThunderBBL)

Sydney Thunder vs Perth Scorchers Match Scorecard: सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 61 रनों से हराकर बिग बैश लीग में शानदार जीत दर्ज की. सिडनी शोग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 158/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 17.2 ओवर में मात्र 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. सिडनी थंडर की तरफ से टॉम एंड्रयूज ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने न केवल 13 गेंदों में नाबाद 37 रन की तेजतर्रार पारी खेली, बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 3 ओवर में 20 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लिया. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह भी पढ़ें: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पर सस्पेंस बरकरार, BCCI की अगली बैठक के बाद हो सकती है स्क्वाड की घोषणा

सिडनी थंडर की पारी की शुरुआत धीमी रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज सैम कॉनस्टास ने 42 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को एक मजबूत आधार प्रदान किया. लांस मॉरिस ने पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए. पर्थ स्कॉर्चर्स के गेंदबाजों ने बीच-बीच में विकेट लेकर सिडनी थंडर की रनगति को रोकने की कोशिश की, लेकिन टॉम एंड्रयूज और क्रिस ग्रीन (20* रन) की साझेदारी ने अंतिम ओवरों में टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

पर्थ स्कॉर्चर्स की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। टीम के बल्लेबाज सिडनी थंडर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. एरॉन हार्डी ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए, जो पर्थ की तरफ से सर्वोच्च स्कोर रहा. जैसन बेहरेनडॉर्फ ने निचले क्रम में 11 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का योगदान न के बराबर रहा. सिडनी थंडर की गेंदबाजी में क्रिस ग्रीन ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटके। नाथन मैकएंड्रयू ने भी 3.2 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. तनवीर सांघा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.