मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार यानी 26 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 80 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी, जिसके बाद अब दूसरे मैच में सूर्या की नजरें एक ऐसे रिकॉर्ड पर है जिसको अभी तक कोई भी टीम इंडिया का खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका है. Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई में हुई चर्चा, नए कोच की तलाश में हैं बोर्ड
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच में जिताऊ पारी खेली.सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों पर 80 रन बनाए. घातक बल्लेबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल
SENA देशों के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा, विराट कोहली और युवराज सिंह भी मौजूद हैं. इन तीनों बल्लेबाजों को SENA देशों के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 5-5 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से वह टी20 में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड (13) जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 54 मैच खेले हैं. 51 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1,921 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का सर्वाधिक स्कोर 117 रन है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 173.38 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने अब तक 175 चौके और 108 छक्के भी जमा चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.