Surgical Strike 2: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों के उपर हुए आंतकी हमले के बाद आज भारतीय वायुसेना ने तड़के सुबह साढ़े 3 बजे पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) पर बड़ी कार्रवाई की है. इस ऑपरेशन में 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने हिस्सा लिया और एलओसी के पार आतंकी कैंपों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए. वायुसेना के सूत्रों अनुसार, कैंपों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है. बता दें कि ऐसी खबर आ रही है की भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में लगभग 325 आतंकी ढेर हुए हैं.
बता दें कि भारतीय वायुसेना के इस बड़ी कार्रवाई के बाद भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वायु सेना को सलाम किया है. सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी अच्छाई को कभी हमारी कमजोरी मत समझना, भारतीय वायु सेना को मेरा सलाम'. आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर भी भारतीय वायुसेना के सदस्य हैं.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने कहा, स्वस्थ भारत में ही विकासशील भारत निवास करता है
Our niceness should never be comprehended as our weakness.
I salute the IAF, Jai Hind 🇮🇳
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 26, 2019
बता दें कि भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए इस साहसिक कार्रवाई के बाद देश में हर कोई भारतीय वायुसेना के जवानों की तारीफ कर रहा है. सचिन तेंदुलकर से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag), मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्विटर पर ट्वीट कर भारतीय वायुसेना की प्रशंसा की है.