Surgical Strike 2 के बाद 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने कहा- 'हमारी अच्छाई को हमारी कमजोरी मत समझना'
सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: File Photo)

Surgical Strike 2: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों के उपर हुए आंतकी हमले के बाद आज भारतीय वायुसेना ने तड़के सुबह साढ़े 3 बजे पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) पर बड़ी कार्रवाई की है. इस ऑपरेशन में 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने हिस्सा लिया और एलओसी के पार आतंकी कैंपों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए. वायुसेना के सूत्रों अनुसार, कैंपों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है. बता दें कि ऐसी खबर आ रही है की भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में लगभग 325 आतंकी ढेर हुए हैं.

बता दें कि भारतीय वायुसेना के इस बड़ी कार्रवाई के बाद भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वायु सेना को सलाम किया है. सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी अच्छाई को कभी हमारी कमजोरी मत समझना, भारतीय वायु सेना को मेरा सलाम'. आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर भी भारतीय वायुसेना के सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने कहा, स्वस्थ भारत में ही विकासशील भारत निवास करता है

बता दें कि भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए इस साहसिक कार्रवाई के बाद देश में हर कोई भारतीय वायुसेना के जवानों की तारीफ कर रहा है. सचिन तेंदुलकर से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag), मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्विटर पर ट्वीट कर भारतीय वायुसेना की प्रशंसा की है.