Steve Smith Announced Retirement from ODIs: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल बना आखिरी मैच
स्टीवन स्मिथ (Photo Credits: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पहला सेमीफाइनल 04 मार्च(मंगलवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. जिसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 35 वर्षीय इस अनुभवी बल्लेबाज का आखिरी वनडे मुकाबला भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल रहा, जहां उन्होंने 73 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. यह भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की फील्डिंग मेडल से किया सम्मानित, देखें वीडियो

वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 170 मैच खेले और 43.28 की औसत और 86.96 की स्ट्राइक रेट से 5800 रन बनाए. उनके नाम 12 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने 2016 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 164 रन की पारी खेली, जो उनका सर्वोच्च स्कोर है. दिलचस्प बात यह है कि स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत लेग स्पिन ऑलराउंडर के रूप में की थी और 28 विकेट लेने के साथ-साथ 90 कैच भी लपके.

संन्यास की घोषणा करते हुए स्मिथ ने कहा, "यह सफर शानदार रहा और मैंने हर लम्हे का आनंद लिया. दो वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर के सबसे खास पलों में से एक रहा. अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करें, इसलिए यह संन्यास लेने का सही वक्त है."

हालांकि, स्मिथ टेस्ट और टी20 क्रिकेट में अपना योगदान जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट मेरी प्राथमिकता बनी रहेगी और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, विंडीज दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज को लेकर उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि मेरे पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट में देने के लिए बहुत कुछ है."

वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद अब स्मिथ पूरी तरह से टेस्ट और टी20 क्रिकेट पर ध्यान देंगे. उनकी इस घोषणा के बाद क्रिकेट जगत में उन्हें लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन उनके शानदार करियर को लेकर कोई संदेह नहीं कि वह ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं.