Steve Smith 100th Tests: मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में टेस्ट फॉरमेट के शानदार बल्लेबाजों में शामिल ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अपने करियर में एक और बड़ा मुकाम हेडिंग्ले टेस्ट (Headingley Test) मैच में हासिल करने वाले हैं. बतौर लेग स्पिनर अपने करियर की शुरुआत करने वाले स्टीव स्मिथ की गिनती वर्ल्ड के महान बल्लेबाजों में होती है. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 15वें जबकि वर्ल्ड के 75वें खिलाड़ी बन जाएंगे. स्टीव स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के बाद सबसे बेहतरीन देखने को मिलता है.
अपने 100वें टेस्ट मैच को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि मेरे पास वह खेल था जिससे मैं इस खास मुकाम को हासिल कर सकूं. अभी तक का मेरा सफर काफी बेहतरीन रहा है. मैने अपने खेल के हर पहलू का लुत्फ लिया है. मैं अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हूं. R Ashwin Stats: इंटरनेशनल क्रिकेट में इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं रविचंद्रन अश्विन, बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान
100 टेस्ट से पहले 9 हजार रन पूरे करने वाले एकलौते खिलाड़ी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अब तक अपने 14 साल के क्रिकेट करियर के दौरान कई बड़े मुकाम हासिल किया है. टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ 100 मैचों से पहले 9000 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले अब तक एकलौते बल्लेबाज हैं. स्टीव स्मिथ का 99 टेस्ट मैचों का बाद औसत 59.56 का है जो इतने टेस्ट मैच खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले कहीं ज्यादा है.
दूसरा सबसे बेहतर औसत
टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 106 बल्लेबाजों में औसत के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरे पायदान पर हैं. अपने शुरुआती 5 टेस्ट मैचों में बतौर गेंदबाज खेलने वाले स्टीव स्मिथ के यदि इन पांच टेस्ट मैचों को करियर से हटा दिए जाएं तो उनका औसत लगभग 61.49 का हो जाता है.
विदेशी दौरों पर भी औसत के मामले में सबसे बेहतरीन
किसी भी बेहतरीन बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में असली परीक्षा घर के बाहर यानी विदेशी सरजमीं पर होता है. इस मामले में स्टीव स्मिथ 50 से ज्यादा पारियों में बल्लेबाजी करने के बाद पहले पायदान पर हैं. स्टीव स्मिथ उन 12 बल्लेबाजों में शुमार हैं जिनका घर के साथ विदेशी जमीन पर भी औसत 50 से ज्यादा का देखने को मिला है. स्टीव स्मिथ का ओवरआल करियर औसत 59.56 का हैं. वहीं घर पर औसत 64.51 का जबकि विदेशी सरजमीं पर औसत 55.69 का है.
पहली पारी में औसत के मामले में दूसरे नंबर पर
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी में बल्लेबाजी करने के मामले में पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. स्टीव स्मिथ का पहली पारी का औसत स्कोर 87.25 का है. कम से कम 20 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट मैच की पहली 22 पारियों में औसत 113.67 का था.