Sri Lanka vs West Indies 1st ODI Pitch And Weather Report: पहले वनडे में श्रीलंकाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का होगा दबदबा, मुकाबले से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
श्रीलंका बनाम वेस्ट इंडीज (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team, 1st ODI 2024: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के बाद वनडे सीरीज (ODI Series) 20 अक्टूबर से शुरू होगा. सीरीज का पहला मुकाबला रविवार यानी 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) के टीम का ऐलान हो गया हैं. चरिथ असालंका (Charith Asalanka) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चामिंडू विक्रमसिंघे (Chamindu Wickramasinghe) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) की जगह श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप और श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका होंगे. दोनों टीमों के बीच हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से जीत मिली थी. चलिए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं. SL vs WI 1st ODI 2024 Preview: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में सकारात्मक शुरुआत करने उतरेगी श्रीलंकाई टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 64 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम को 30 मुकाबलों में जीत मिली है और 31 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं. जबकि, 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. श्रीलंका की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 17 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान श्रीलंका ने 12 मुकाबले जीते है. जबकि वेस्टइंडीज की टीम महज 3 मैच ही जीत सकीं है. 2 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस सीरीज में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है.

पिच रिपोर्ट (SL vs WI 1st ODI Pitch Report)

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच पर स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. इस पिच पर पारी की शुरुआत में नई गेंद को रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे गेंद उछाल लेना शुरू कर देगी. दूसरे इनिंग में स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिलने की उम्मीद है. इसलिए इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.

मौसम का हाल

इस मैच के दौरान श्रीलंका में मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना, जिससे खिलाड़ियों को उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

वेस्टइंडीज: एलिक अथानाज़े, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, हेडन वॉल्श.