Sri Lanka U19 vs India U19, 2nd Semi Final Live Playing XI Update: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
श्रीलंका बनाम भारत (Photo Credits: Twitter)

Indian National Under-19 Cricket Team vs Sri Lanka National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 Live Playing XI Update: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें में दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ग्रुप ए अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी तीन मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. ग्रुप बी अंक तालिका में छह अंकों के साथ श्रीलंका की टीम पहले स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान वीरन चामुदिथा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा.

श्रीलंका U19 टीम: पुलिंदु परेरा, डुलनिथ सिगेरा, शारुजन शनमुगनाथन (विकेटकीपर), विमथ दिनसारा, लैकविन अबेसिंघे, कविजा गमागे, वीरन चामुदिथा, विहास थेवमिका (कप्तान), प्रवीण मनीषा, न्यूटन रंजीत कुमार, मथुलन कुगाथास.