England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 6 सितंबर से लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 45 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे. कप्तान धनंजय डी सिल्वा 64 रन और कामिंदु मेंडिस 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की टीम अभी भी 114 रनों से पीछे हैं. श्रीलंका आज इस अंतर को पाट बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेगा. इस बीच, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल का प्रसारण संबंधित जानकारी के लिए नीचें स्क्रॉल कर सकते है. यह भी पढ़ें: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर बनाए 211 रन; यहां देखें स्कोरकार्ड
टॉस गवांने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शानदार रहीं. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में कप्तान ओली पोप ने सबसे ज्यादा 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में ओली पोप ने दो छक्के और 19 चौके जड़े. पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 69.1 ओवरों में 325 रन बनाकर सिमट गई. ओली पोप के अलावा बेन डकेट ने 86 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से मिलन प्रियनाथ रथनायके ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मिलन प्रियनाथ रथनायके के अलावा लाहिरु कुमारा, विश्व फर्नांडो और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट चटकाए थे.
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका तीसरे टेस्ट 2024 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका तीसरे टेस्ट 2024 मैच का टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका तीसरा टेस्ट मैच का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. जो अपने टीवी चैनल सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण करेगा. जहां फैंस लाइव प्रसारण का लुफ्त उठा सकते है.
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका तीसरे टेस्ट 2024 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?
भारत में इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है जो इस सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म सोनी लीव(Sony Liv App) पर करेगा. जिसे फैंस स्मार्ट टीवी, टैब, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर आसानी से देख सकते है. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर लाइव लाइव प्रसारण होगा.